नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गरीबों को कोरोनोवायरस संकट के समय में पीड़ित नहीं होने दे सकती और इसलिए वह मासिक राशन के साथ अन्य जरूरी सामानों की मुफ्त किट वितरित कर रही है। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “हमने नमक, मसाले, तेल, चीनी, साबुन इत्यादि आवश्यक वस्तुओं की किटों को वितरित करना शुरू कर दिया है। इन्हें मासिक राशन के साथ-साथ सभी को मुफ्त दिया जाता है। हम गरीबों को इस कठिन समय में परेशान नहीं होने दे सकते।”
दिल्ली सरकार कोरोनो के प्रकोप और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए मई से प्रति व्यक्ति प्रति महीने राशन की दोगुनी मात्रा 10 किलो प्रदान कर रही है।
मई में राशन के साथ-साथ ‘मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट’ भी वितरित किए जा रहे हैं।
इस किट में 1 किलो रिफाइंड तेल, 1 किलो छोले चने, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 200 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम मिर्च पाउडर, 200 ग्राम धनिया पाउडर और दो साबुन हैं। यह किट राशन कार्डधारकों और कार्ड न होने के बावजूद जिन्हें मुफ्त राशन मिल रहा है, उन दोनों तरह के लोगों उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार