मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘मेंटल’ के पोस्टर में बेहद अलग लुक में नजर आ रही हैं। दरअसल, कंगना ने अपनी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का प्रचार करना शुरू कर दिया है।
कंगना हाल ही में राजकुमार राव और एकता कपूर के साथ मुंबई के ओलिव बार में नजर आईं।
फिल्म निर्माता हर रोज फिल्म का नया पोस्टर जारी कर रहे हैं, जिससे फिल्म की कहानी और इसके किरदारों को लेकर हमारी उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर