मेक्सिको सिटी: मेक्सिको सिटी और मेक्सिको के कई दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में मंगलवार को शक्तिशाली भूकंप आया। अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.5 दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल सिस्मोलोजिकल सर्विस(एसएसएन) के ट्वीट के हवाले से बताया कि भूकंप सुबह 10.29 बजे आया और इसका केंद्र दक्षिणी ओक्साका राज्य के एक पैसिफिक तट के गांव ला क्रुसेसीटा से 23 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था।
ओक्साका के गवर्नर अलेजांद्रो मुरात ने एक समाचार स्टेशन को बताया कि इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
राष्ट्रपति एंड्रेस मैन्यूल लोपेज ओब्रेडोर ने घोषणा की कि प्रमुख बुनियादी ढांचा, जैसे तेल और बिजली उत्पादन केंद्र प्रभावित नहीं हुए थे।
नेशनल सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेशन के अनुसार, भूकंप सात राज्यों में महसूस किया गया।
मेक्सिको सिटी में दो इमारतों में मामूली नुकसान की सूचना मिली, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
पीएम मोदी ने बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया उपहार, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास