वाशिंगटन : मेक्सिको मूल के अमेरिकी न्यायाधीश गोंजैलो कुरियल ने अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दीवार बनाने के खिलाफ दायर एक याचिका में ट्रंप प्रशासन के पक्ष में फैसला दिया है। कभी डोनाल्ड ट्रंप ने कुरियल की आलोचना उनके मेक्सिको मूल के होने को लेकर की थी।
हिल पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, कुरियल ने गृह सुरक्षा विभाग की ओर से दीवार के लिए मंजूर किए गए पर्यावरण नियमों में छूट को कानूनी तौर पर दी गई चुनौती के खिलाफ आदेश दिया।
कुरियल के इस फैसले का अर्थ यह है कि ट्रंप प्रशासन को सीमा पर दीवार बनाने की दिशा में पर्यावरण विनियमनों में छूट मिलती रहेगी।
ट्रंप ने 2016 में अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान इंडियाना में पैदा हुए कुरियल पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि मेक्सिन विरासत होने के कारण न्यायाधीश उनके प्रति पूर्वाग्रही हो सकते हैं। कुरियल उस समय ट्रंप विश्वविद्यालय की तथाकथित संलिप्तता वाले धोखाधड़ी के एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। आखिरकार मामले का निपटारा 2.5 करोड़ डॉलर देकर न्यायालय के बाहर करवाया गया था।
कुरियल ने अपने फैसले में लिखा है कि उनको प्रशासन की ओर से छूट का उपयोग करने को लेकर कोई गंभीर संवैधानिक संदेह नहीं है।
उन्होंने कहा कि अदालत इस बात पर विचार नहीं कर सकती कि सीमा पर दीवार बनाने का फैसला राजनीतिक रूप से सही या तर्कसंगत है।
कैलिफोर्निया स्टेट की ओर से दाखिल इस मुकदमे में कहा गया कि विभाग ने अनुचित ढंग से राष्ट्रीय पर्यावरण नीति कानून और अन्य प्रवासन व पर्यावरण नियमों से छूट लेते हुए दीवार निर्माण कार्य को तेज किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी