‘बागी 2’ की अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि वह इंडस्ट्री में अन्य कलाकारों से प्रतिस्पर्धा करने के बजाय उन फिल्मों का हिस्सा बनकर खुश हैं, जो दर्शकों को खुशी दें और जिसका कंटेट अच्छा हो।
बॉलीवुड में ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के बाद दिशा की दूसरी फिल्म ‘बागी 2’ थी, जो बॉक्स-ऑफिस पर कामयाब रही। क्या इससे वह बैचेन थी?
इस पर दिशा ने ईमेल साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, “बिल्कुल, ऐसा समय होता है, जब मुझे घबराहट महसूस होती है। मैं कड़ी मेहनत और दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हूं। मेरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जब लोग मेरी फिल्म देखने आए, तो वे खुशी महसूस करें और उनका मनोरंजन हो और यह उनके समय और धन के लायक होना चाहिए।”
युवाओं के लिए फैशन की सलाह पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब मैं सहज हूं तो अधिक कर सकती हूं इसलिए युवाओं को मेरी एकमात्र फैशन सलाह यह है कि युवा स्टाइलिश के साथ सिंपल भी लगें।”
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया