नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से अनुरोध किया है कि उनकी सुरक्षा हटा ली जाए और उसे जनता की सुरक्षा में उपयोग किया जाए। केजरीवाल ने पंजाब में कानून व्यवस्था की बुरी हालत का संदर्भ देते हुए यह अनुरोध किया।
पंजाब सीईओ वी. के. सिंह को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के सभी प्रत्याशियों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें सरकार द्वारा मुहैया कराई गई किसी तरह की सुरक्षा की जरूरत नहीं है।
केजरीवाल ने इस चिट्ठी में आगे लिखा है, “मैंने गौर किया है कि पंजाब की यात्रा के दौरान मेरी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, जो मेरी नजर में सही नहीं है। मैं चाहता हूं कि मुझे दी गई सुरक्षा व्यवस्था हटा ली जाए।”
केजरीवाल ने चिट्ठी में आगे कहा है, “हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था के बुरे हालात को देखते हुए इन सारे सुरक्षा इंतजामों को राज्य की जनता की सुरक्षा में लगाया जाना चाहिए।”
केजरीवाल ने पंजाब सीईओ से इस मामले में जल्द से जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया, जिससे कि राज्य में चुनाव के दौरान जनता का विश्वास कायम किया जा सके।
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए चार फरवरी को मतदान होने वाला है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन