मुंबई:इरफान खान का निधन हुए तीन महीने हो गए हैं। राधिका मदान ने दिवंगत अभिनेता की अंतिम रिलीज में सह-अभिनय किया था। ऐसे में अभिनेत्री ने उनके साथ काम करने के क्षण को याद किया। अंग्रेजी मीडियम फिल्म के सेट पर इरफान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए राधिका ने कहा कि वह अभिनेता के हमेशा पापा या डैड कहकर संबोधित करती थी। फिल्म में इरफान ने राधिका के पिता की भूमिका निभाई थी।
राधिका ने आईएएनएस से कहा, “मैंने उन्हें कभी सर के रूप में संबोधित नहीं किया, मैंने हमेशा उन्हें ‘पापा’ या ‘डैड’ कहकर संबोधित किया। वह बस मुस्कुरा देते थे। मुझे याद है कि जब मैं उनसे पहली बार मिली थी और मैंने उन्हें ‘डैड’ कहा था, तो इसे लेकर उन्होंने अजीब महसूस करने के बजाय मुझे गले लगा लिया था। मैं हमेशा उन्हें ‘डैड’ के रूप में याद रखूंगी।
उन्होंने कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे उनके सामने खड़े होने और स्क्रीन स्पेस साझा करने का अवसर मिला। मैंने एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में उनसे बहुत सी चीजें सीखीं। उनके साथ काम करना मेरी ईच्छा सूची में एक बड़ा सही का निशान था।”
इस साल 29 अप्रैल को कोलन संक्रमण से जूझने के बाद इरफान ने मुंबई में अंतिम सांस ली थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया