लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन हीगल का कहना है कि वह और बच्चे चाहती हैं।
हीगल ने पिछले साल दिसंबर में बेटे को जन्म दिया था।
वेबसाइट पीपुल डॉट कॉम ने हीगल के हवाले से बताया, “मैं अभी भी और बच्चे चाहती हूं।”
हीगल कहती हैं, “मैं दोबारा गर्भवती होना चाहूंगी और मुझे बच्चे गोद लेने का फैसला भी काफी प्रोत्साहित करता है। मैं इसके बारे में सोच रही हूं।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’