मुंबई में आयोजित एक समारोह में आज मोटोरोला का नया स्मार्टफोन “मोटो एम” भारत में लॉन्च किया गया है। मोटो एम नई मेटल बॉडी वाले डिजाईन में आया है और फ़ोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो की बहुत ही अच्छा है। कंपनी सोशल मीडिया पर अपने इस नए स्मार्टफोन को कई हफ़्तों से दिखा चुकी है जिसमें लिखा था – “मेस्मेरिजिंग, मास्टरफुल, मैजेस्टिक”।
मोटो एम की कीमत 15,999 रुपए से शुरू होती है और कल आधी रात से फ्लिपकार्ट पर मिलना भी शुरू हो जाएगा। यह फोन सिर्फ गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
यह पहली बार है की कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की बॉडी को पूरी तरह मेटल का रखा है। इसके अलावा, कंपनी ने मोटो एम के फिंगरप्रिंट स्कैनर की प्लेसमेंट को बैक साइड पे रखा है, जबकि सभी मोटोरोला स्मार्टफ़ोन्स की प्लेसमेंट आगे की तरफ है।
इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गयी है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ओकता-कोर मीडियाटेक हेलिओ P15 प्रोसेसर से लैस है। मोटो एम दो वैरिएंट्स – 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह फ़ोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक डुअल सिम हैंडसेट है।
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह