मनीला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 31वें आसियान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। दूरदर्शन ने ट्वीट कर एक वीडियो साझा किया, जिसमें मोदी को अन्य वैश्विक नेताों के साथ मंच साझा करते हुए और हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है।
दूरदर्शन के ट्वीट के मुताबिक, “फिलीपींस के मनीला में आसियान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान वैश्विक नेता हाथ मिलाते हुए और मंच पर एक-साथ तस्वीरें खींचाते हुए।”
इससे पहले रविवार को मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग और रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव सहित कई वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा की।
सम्मेलन से पहले मोदी फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतेर्ते के साथ द्विपत्रीय वार्ता करेंगे। उनकी ट्रंप के साथ भी वार्ता करने की योजना है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल, प्रियंका सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने झांसी की घटना पर जताया दुख
आज एक उम्मीद और सोच है, यह इंडिया की सेंचुरी होगी : पीएम मोदी
दिल्ली के प्रगति मैदान में बिहार म्यूजियम का भव्य प्रदर्शन