✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Russian troops trying to break through Kiev's defences.(photo: https://www.facebook.com/photo?fbid(2330387413380&set=pcb.282328410746911)

‘युद्ध शुरू होने के बाद से रूस को 2,000 से अधिक बख्तरबंद वाहन, 145 यूएवी का नुकसान हुआ’

कीव: यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि रविवार तक रूसी सैनिकों ने युद्ध की शुरूआत से लेकर अब तक 2,002 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 148 यूएवी खो दिए हैं।

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि 24 फरवरी से 17 अप्रैल के बीच रूसी सेना के कुल युद्ध नुकसान में लगभग 20,300 सैन्यकर्मी, 773 टैंक, 2,002 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 376 आर्टिलरी सिस्टम, 127 मल्टीपल रॉकेट शामिल हैं। लांचर, वायु रक्षा उपकरण की 66 इकाइयां, 165 विमान, 146 हेलीकॉप्टर, 1,471 मोटर वाहन उपकरण और आठ जहाज/नाव भी हुए नुकसान में शामिल है।

इसके अलावा, पोस्ट के अनुसार, रूसी सेना ने 76 ईंधन टैंक, 148 ऑपरेशनल-टेक्टिकल यूएवी, 27 यूनिट विशेष उपकरण और चार ऑपरेशनल-टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम भी खो दिए हैं।

–आईएएनएस

About Author