कीव: यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि रविवार तक रूसी सैनिकों ने युद्ध की शुरूआत से लेकर अब तक 2,002 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 148 यूएवी खो दिए हैं।
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि 24 फरवरी से 17 अप्रैल के बीच रूसी सेना के कुल युद्ध नुकसान में लगभग 20,300 सैन्यकर्मी, 773 टैंक, 2,002 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 376 आर्टिलरी सिस्टम, 127 मल्टीपल रॉकेट शामिल हैं। लांचर, वायु रक्षा उपकरण की 66 इकाइयां, 165 विमान, 146 हेलीकॉप्टर, 1,471 मोटर वाहन उपकरण और आठ जहाज/नाव भी हुए नुकसान में शामिल है।
इसके अलावा, पोस्ट के अनुसार, रूसी सेना ने 76 ईंधन टैंक, 148 ऑपरेशनल-टेक्टिकल यूएवी, 27 यूनिट विशेष उपकरण और चार ऑपरेशनल-टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम भी खो दिए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा