केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, विजय गोयल ने युवाओं के लिए मोबाइल बैंकिंग पर डिजिटल ट्रेनिंग अभियान का शुभारंभ किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ऑनलाइन बैंकिंग के फायदों को प्रोत्साहन देना और कैशलेस लेन-देन के तौर-तरीकों पर जोर देना है।
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला नेहरु युवा केंद्र संगठन इस प्रशिक्षण अभियान का नेतृत्व कर रहा है। इच्छुक युवाओं को देश भर में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कैंपों में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस प्रयास के तहत ये युवा न सिर्फ कैशलेस समाज के लाभों से लोगों को रू-ब-रू कराएंगे बल्कि ट्रेनिंग के बाद उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा जो भविष्य में इस कौशल को लोगों को सिखाने में उनके काम आएगा। इस योजना का मकसद लोगों का कैशलेस लेन-देन का मतलब बताना और उन्हें इसके फायदों से जागरूक करना है।
इस अवसर पर श्री विजय गोयल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस क्रांतिकारी कदम को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के युवाओं में अत्यंत विश्वास करते हैं, उन्हें पूरी उम्मीद है कि युवा ”डिजिटल अर्थव्यवस्था” को प्रोत्साहित करने में अत्यधिक योगदान देंगे, और यह हमारा कर्तव्य है कि भारतीय समाज को एक कैशलेस समाज बनाने के उनके इस दृष्टिकोण को आगे लेकर जाएं।
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन