मुंबई| अभिनेता संजय दत्त ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का गोल्डन वीजा प्राप्त करने पर यूएई सरकार का आभार व्यक्त किया। संजय दत्त ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा, प्रतिष्ठित वीजा प्राप्त करना एक सम्मान की बात है। पिछले एक साल में दुबई मेरे परिवार के लिए एक घर बन गया है। इस पर विचार करने के लिए मैं यूएई की सरकार का उनके कभी न खत्म होने वाले समर्थन के लिए आभारी हूं। नेताओं द्वारा गोल्डन वीजा पहल वास्तव में दूरदर्शी है, इसने देश को एक निवेशक-अनुकूल राष्ट्र के रूप में विकसित होने में मदद की है और मुझे यकीन है कि आने वाले वर्षों में वह ऐसा करना जारी रखेंगे। जब भी उन्हें जरूरत होगी, मैं देश की मदद करने का संकल्प लेता हूं। क्योंकि मनुष्य के रूप में हमारा असली उद्देश्य यही है कि एक दूसरे को बढ़ने में मदद करें।
61 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर भी खबर साझा की। इस जानकारी को फैंस के साथ शेयर करते हुए संजय दत्त ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनके साथ उन्होंने लिखा, हैशटैग जीडीआरएफएदुबई के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अहमद अल र्मी की मौजूदगी में यूएई के लिए गोल्डन वीजा पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
संजय दत्त ने इसके साथ ही हैशटैग फ्लाईदुबई के सीओओ हमद ओबैदल्ला को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
बता दें कि यूएई सरकार ने 2019 में लंबी अवधि के निवास वीजा के लिए एक नई प्रणाली लागू की थी, जिससे विदेशियों को राष्ट्रीय प्रायोजक की आवश्यकता के बिना यूएई में रहने, अध्ययन करने और व्यवसाय करने के लिए गोल्डन वीजा प्रदान कर रहा है। यह पहल विदेशी निवेशकों और व्यापार मालिकों को देश में अपने व्यवसायों का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त करने में मदद करती है।
काम के मोर्चे पर बात की जाए तो संजय दत्त अब भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया, केजीएफ : चैप्टर 2, पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया