एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। अभिनेत्री, मॉडल, डांसर और गायिका लीजा मलिक के पिछले म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘आई एम द ओनली सेक्सी लेडी’ को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और अब लीजा मलिक अपने नये म्यूजिक वीडियो सॉन्ग बेबी तेरा फ्रॉड रोमांस के साथ यूट्यूब पर धूम मचा रही हैं।
लीजा परफॉर्मर, एक्टर व होस्ट हैं। दिल्ली में अपने नए एलबम ‘बेबी तेरा फ्राँड रोमांस ‘को प्रोमोट करने पहुंची थी। एक मुलाकात में लीजा अपने इस ट्रैक के बारे में बताते हुए बोलीं, “पिछले 10 साल मे यह मेरा 8 वीडियो है। इसे कमर्शियल बॉलीवुड स्टाइल में बनाया गया है।
करियर के बारे में बताते हुए लीजा बोलीं, “आठ साल की उम्र से ही एक्टिंग से जुड़ गई थी। शौकिया तौर पर स्कूल में थिएटर शुरू किया। सीमा बिसवास मेरी गुरु रहीं हैं। 11 साल की उम्र में बूगी-वूगी शो में परफॉर्मेस दी। साथ में पढ़ाई भी जारी थी। साइकोलॉजी ऑनर्स की कॉलेज में पढ़ते हुए मिस दिल्ली बनी। कैटेलाॅग, एड शूट व डांस काॅम्पिटीशन किए। फिर ‘टिप-टिप बरसा पानी’का रिमिक्स वीडियो किया और अब इसे यू-ट्यूब पर बहुत पसंद किया जा रहा है।”
हम बता दें एक रियलिटी शो में डांसिंग क्वीन हरभजन सिंह को प्रपोज करके लीजा अचानक सुर्खियों में आ गई थी। इसके साथ मैच फिक्सिंग मामले में उनका नाम भारतीय क्रिकेटर्स के साथ जोड़ा जा चुका है।
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’