बेंगलुरू :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने एक मोबाइल कोविड टेस्टिंग बूथ का अनावरण किया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने गुरुवार को यह जानकारी दी। श्रीरामुलु ने ट्वीट कर कहा, “येदियुरप्पा ने अपने गृह कार्यालय में कोविड टेस्टिंग मोबाइल बूथ का अनावरण किया। मोबाइल टेस्टिंग बूथ अब से टेस्टिंग के लिए सभी वार्डो में उपलब्ध रहेगा।”
आसानी से आवाजाही के लिए बूथ को एक ऑटोरिक्शा पर स्थापित किया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन