मुंबई: अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि फिल्म ‘काला’ की शूटिंग के दौरान रजनीकांत इस बात का ध्यान रखते थे कि मैंने समय पर खाना खाया है या नहीं। पंकज त्रिपाठी और रजनीकांत फिल्म ‘काला’ में एक साथ दिखाई देंगे।
फिल्म में पकंज एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं। यह उनकी पहली तमिल फिल्म है।
पकंज ने कहा, “रजनी सर के साथ मेरा शूटिंग का अनुभव अद्भुत रहा। वह बहुत ही विनम्र हैं, वह रोजाना इस बात का ध्यान रखते थे कि मैंने समय पर खाना खाया है या नहीं। हमारी अभिनय, आध्यात्मिकता और फिल्म उद्योग के बारे में बातचीत होती थी। वह कैमरे के सामने बिल्कुल अलग ही होते हैं। मैंने इस अनुभव से बहुत कुछ सीखा है।”
उन्होंने कहा, “मैं जानता था कि मैं एक दिन ऐसी फिल्म का हिस्सा बनूंगा, जहां मुझे उन जैसे प्रतिभाशाली शख्स के साथ काम करने का मौका मिलेगा। जैसे ही यह प्रस्ताव मेरे पास मैंने तुरंत हामी भर दी।”
इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक पा. रंजीत हैं। इसमें नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’