नई दिल्ली: टेलीविजन धारावाहिक ‘ये उन दिनों की बात है’ के अभिनेता रणदीप राय और ईशा सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं, लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
तस्वीरों के अलावा, रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ईशा सिंह के नए धारावाहिक ‘इश्क सुभान अल्लाह’ का प्रचार भी किया।
ईशा ने आईएएनएस से कहा, “मैं कई लोगों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हूं। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। बस इतना है कि वह झांसी से हैं और मैं भोपाल से हूं, इसलिए एक जुड़ाव है।”
इस बीच, रणदीप वर्ष 1990 के दशक के धारावाहिक ‘ये उन दिनों की बात है’ में मुख्य भूमिका में दिखेंगे। यह उनके किरदार और नैना की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये