नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से लगातार 10वीं बार देश को संबोधित करने के लिए लाल किला पहुंच गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को नमन किया।
राजघाट के बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किला पहुंचे। लाल किला पहुंचने पर परंपरा के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गॉर्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत सरकार के अन्य मंत्री भी लाल किला पहुंच चुके हैं।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाने का आह्वाहन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर ) पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!”
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा, “हम अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। जय हिन्द।”
और भी हैं
महाकुंभ में नए स्वरूप में दिखेंगे गंगा और यमुना के प्राचीन घाट , सात घाटों को मिली नई पहचान
बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी
दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की तत्काल बहाली के लिए एलजी से की सिफारिश