नई दिल्ली:राजस्थान में अपनी सरकार के लुढ़कने के कगार पर पहुंचती देखकर कांग्रेस के दिग्गजों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट और उनके डिप्टी सचिन पायलट के गुट में सुलह कराने के उपाय तलाशने शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “हर चीज का समय और जगह होती है। गहलोत और पायलट, दोनों अनुभवी नेता हैं। दोनों को समझदारी और परिपक्वता दिखानी होगी, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। विक्षोभ जल्द दूर की जानी चाहिए और दूरगामी हल निकाला जाना चाहिए।”
सिंघवी का बयान ऐसे समय में आया है जब उपमुख्यमंत्री पायलट के एक दर्जन से ज्यादा विधायकों से संपर्क तोड़ लेने से राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है।
पायलट शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे और पार्टी की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए उन्होंने समय मांगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, पायलट ने देर रात कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल से बात की, लेकिन गहलोत और उनके नायब के बीच समस्या गहरा गई है, क्योंकि गहलोत मुख्यमंत्री के पद पर बने रहना चाहते हैं।
सूत्रों ने कहा, कांग्रेस दोनों खेमों में सुलह कराने का भरसक प्रयास कर रही है, ताकि शर्मिदगी न उठानी पड़े।
–आईएएनएस
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय