मुंबई। अभिनेत्री राधिका आप्टे सुपरस्टार शाहरुख खान के अंदाज की मुरीद हैं। खुद को शाहरुख की प्रशंसक बता चुकीं राधिका का कहना है कि ‘बादशाह’ खान का अंदाज साधारण, पर उत्कृष्ट है।
राधिका ने हाल में यहां फैशन से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा, “मुझे शाहरुख हमेशा से पसंद हैं। उनका अंदाज साधारण, पर उत्कृष्ट है। वह शानदार हैं।”
अन्य कलाकारों के बारे में उन्होंने कहा, “रणबीर (कपूर) भी अच्छे हैं और मुझे रणवीर (सिंह) भी पसंद हैं।”
अभिनेत्रियों के बारे में पूछे जाने पर 31 वर्षीया राधिका ने कहा, “मैं दीपिका पादुकोण को स्टाइलिश मानती हूं। कंगना की स्टाइल भी बहुत अच्छी है। सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी पसंद हैं।”
अपनी स्टाइल के बारे उन्होंने कहा, “मेरा अपना स्टाइल है और मैं सहजता में यकीन रखती हूं। मुझे हल्के रंग पसंद हैं।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर