मुंबई – राहुल ढोलकिया की आगामी थ्रिलर फिल्म में काम करने के लिए अभिनेत्री कृति सेनन ने हामी भर दी है। इस फिल्म का अभी नाम नहीं रखा गया है। सुनिर खेतेर्पाल इसे एज्योर एंटरटेनमेंट के लिए प्रोड्यूस कर रहे हैं। अगस्त से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी और एक ही शेड्यूल में इसे पूरा शूट कर लिया जाएगा। साल 2020 में इसके रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।
कृति ने एक बयान में कहा, “मैं एक महिला केंद्रित थ्रिलर फिल्म की प्रतीक्षा कर रही थी। इस फिल्म में एक कमर्शियल फिल्म के सारे तत्व मौजूद हैं।”
कृति ने कहा, “यह एक मनोरंजक फिल्म है जिसके अपने सशक्त विचार हैं और यह विषय के बारे में उपदेशात्मक हुए बिना दर्शकों के साथ जुड़ जाएगी। मैं इसमें एक मीडिया कर्मी की भूमिका में नजर आऊंगी जिसके लिए रिसर्च की शुरुआत हो चुकी है और अगस्त में इस सफर के शुरू होने का मुझे इंतजार है।”
प्रोजक्ट के बारे में बात करते हुए ढोलकिया ने कहा, “एज्योर ने मेरे सामने इस विचार को रखा जिस पर अभी काम चल रहा है।”
खेतेर्पाल ने कहा, “राहुल और कृति के लिए इस विषय पर काम करना बेहद आनंददायक है। राहुल और कृति के साथ अभी यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन में हैं और टीम अभी एक हफ्ते का लंबा वर्कशॉप कर रही है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया