मॉस्को| रूसी सशस्त्र बलों ने हवाई और समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा, “रात के दौरान, रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचा सुविधाओं पर हवाई और समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों के साथ लंबी दूरी की सटीक स्ट्राइक की।”
उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि केवल सैन्य सुविधाओं पर हमला किया जा रहा है और आवासीय एवं सामाजिक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।”
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को डोनबास में ‘एक विशेष सैन्य अभियान’ की घोषणा की थी और इसके बाद यूक्रेन ने पुष्टि की थी कि देश भर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ऑपरेशन सिंदूर : भारत ने पाकिस्तानी मिराज को किया तबाह, तस्वीरें दे रही गवाही
भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने की हॉट लाइन पर बात
जम्मू समेत कई इलाकों में ब्लैकआउट, तेज धमाकों की आवाजें; सीएम अब्दुल्ला की लोगों से घरों में रहने की अपील