मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान खुद को एक गौरवान्वित पिता की तरह महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके सबसे छोटे बेटे अबराम ने रेस में जीत हासिल कर उनके सिर को गर्व से ऊंचा कर दिया है और इसी के चलते शाहरुख उन्हें प्यार से अपना ‘गोल्ड मेडल’ कहकर बुला रहे हैं। शाहरुख ने शुक्रवार को ट्विटर पर अबराम की तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया जिसमें वह अपने ब्रोंज और सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र के साथ नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आज रेस के दिन मेरे बेटे ‘गोल्ड मेडल’ ने सिल्वर और ब्रोन्ज मेडल जीता है।”
बॉलीवुड में काम की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था जिसमें उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया