लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने विकासनगर इलाके से जाली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह की दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख 79500 रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं। अभियुक्तों को पकड़ने में सर्विलांस सेल ने भी अहम भूमिका निभाई।
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया, “गुरुवार रात इलाके में अपराध शाखा ने सूचना के आधार पर मामा लाइन चौराहे के पास पटरी पर झोला लिए खड़े मोहम्मद खालिद नामक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके थैले से 2000 हजार रुपये के 26 जाली नोट और 500 रुपये के 255 नोट यानी एक लाख 79500 रुपये बरामद किए गए।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अलीगंज सेक्टर 32 में एक मकान पर छापा मारा, जहां से बड़ी संख्या में अधबने नोट और उनके छापने के लिए प्रिंटर व दो लैपटॉप बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके से रितु त्रिपाठी और विनीता पांडेय को पकड़ लिया। गोमती नगर की रहने वाली दोनों महिलाएं जाली नोट वितरण करने में काम करती थीं। पुलिस इन लोगों के अन्य साथियों का पता लगा रही है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’