✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

लद्दाख सीमा

लद्दाख सीमा पर अब आसमान में दिख रही चीन की बेचैनी

लद्दाख सीमा पर अब आसमान में दिख रही चीन की बेचैनी, मंडरा रहे लड़ाकू विमान, भारत तैयारIndia-China border tenstion: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर पिछले करीब एक महीने से तनाव की स्थिति है। इसे सुलझाने के लिए सैन्य स्तर पर बातचीत के कई दौर हो चुके हैं लेकिन वे बेनतीजा रहे। शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता होने जा रही है। उससे पहले एलएसी पर हवाई हलचल बढ़ गई है।भारत और चीन के बीच पिछले करीब एक महीने से पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव की स्थिति है। इसे सुलझाने के लिए दोनों पक्षों की शनिवार को अहम बैठक होने जा रही है।
लेकिन इससे पहले सीमा पर गतिविधियां बढ़ गई हैं। भारतीय सेना ने पूरी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी पोजीशन मजबूत कर ली है और एयर फोर्स भी अलर्ट पर है।कुछ दिनों में अक्साई चिन इलाके में चीन के लड़ाकू विमानों की हलचल बढ़ गई है। भारतीय वायुसेना उनकी हरकतों पर नजर बनाए हुए है और उसने भी उस इलाके में अपनी गश्त बढ़ा दी है। चीन की वायुसेना सीमा के करीब युद्ध अभ्यास कर रही है और उसके विमान सीमा पर 10 किमी के नो फ्लाई जोन के दायरे में नहीं आए हैं लेकिन भारतीय वायु सेना ने वहां अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।

About Author