✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

लावा ने जेड सीरीज के 2 स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानें फीचर्स

 

नई दिल्ली| स्मार्टफोन के मध्यम श्रेणी में प्रवेश करते हुए घरेलू विनिर्माण कंपनी लावा ने बुधवार को जेड25 और जेड10 स्मार्टफोन की शुरुआत की, जिसकी कीमत क्रमश: 18,000 रुपये और 11,500 रुपये है। लावा जेड25 में 5.5 इंच 2.5 डी-कव्र्ड एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।

 

यह दो सिम वाले उपकरण अक्टाकोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 4जीबी और 32 जीबी की ऑनबोर्ड मेमोरी और 3020एमएएच (एटीएल) बैटरी है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 आपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

 

इस उपकरण में 13एमपी रियर कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा है।

 

लावा इंटरनेशनल के उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने कहा, “लावा जेड25 और जेड10 कैमरा, फिंगरप्रिंट, डिजायन, मजबूती जैसे प्रमुख विशेषताओं से लैस है।”

 

लावा जेड10 में 5 इंच 2.5डी कव्र्ड एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह भी अक्टाकोर प्रोसेसर से संचालित है और एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से चालित है। इस उपकरण में 2620 एमएच (एटीएल)बैटरी है जिसमें पावर सेवर मोड और सुपर पॉवर सेवर मोड का विकल्प है।

 

कंपनी ने कहा कि लावा जेड25 और लावा जेड10 दिल्ली के चुने हुए खुदरा दुकानों पर 23 मार्च से मिलेंगे।

–आईएएनएस

About Author