पेरिस: फ्रांस की दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल फ्रंट की नेता मरीन ली पेन पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार के बाद पार्टी के नाम में बदलाव करना चाहती हैं। सीएनएन के मुताबिक, उत्तरी फ्रांसीसी शहर लिले में रविवार को अपने संबोधन के दौरान ली पेन ने यह घोषणा की।
उन्होंने इस बात का प्रस्ताव दिया कि पार्टी को जनता के बीच अपनी अपील बढ़ाने के लिए पार्टी का नाम या तो ‘ली रेसेम्बलेमेंट नेशनल’ या ‘नेशनल रैली’ रखना चाहिए।
पार्टी के सदस्य आगामी सप्ताहों में नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करेंगे।
नेशनल फ्रंट ने ली पेन को दोबारा नेता के रूप में चुनने के लिए भी मतदान किया। उनके पिता जीन-मारी ली पीन ने 1972 में पार्टी की स्थापना की थी।
ली पेन 2011 में पार्टी की प्रमुख बनी थीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी