नई दिल्ली। लेनोवो जेड2 प्लस (3जीबी/32 जीबी वैरिएंट) अब ई-टेलर फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये में सोमवार से बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अलावा जल्दी ही 4जीबी/64जीबी वैरिएंट भी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
लेनोवो जेड2 प्लस एमेजन डॉट इन पर पहले से ही उपलब्ध है। इसमें 5 इंच डिस्प्ले 1920 गुणा 1080 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। यह डिवाइस ‘यू हेल्थ’ एप के साथ आता है जो आपकी कदमों, दूरी और कैलोरी को ट्रैक करता है।
इस 4जी वीओएलटीइ सक्षम स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। यह 4के 1080पी टाइम लैप्स और स्लो मोशन रिकार्डिग में सक्षम है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर