मुंबई | अभिनेत्री आलिया भट्ट लॉकडाउन की फुर्सत में रोज कसरत कर खुद को और भी तंदुरुस्त बनाने में लगी हुई हैं। आलिया ने अपनी कसरत वाली एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है : “मेरे वर्चुअल वर्कआउट पार्टनर, इसी तरह खुद में ऊर्जा भरो। एट द रेट आकांक्षारंजनकपूर एट द रेट शाहीनबी एट द रेट सोहफिटऑफिसियल।”
आलिया के ‘गुली बॉय’ सह-कलाकार रणवीर सिंह ने कमेंट लिखा, ‘बेस्ट।’ इस तस्वीर को बीस लाख लोगों ने देखा है।
अभिनेत्री की अच्छी सहेली आकांक्षा रंजन ने लिखा है : “जिम क्लास। आज। कल। रोजाना।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना