पायल घोष अपने क्वारंटाइन की अवधि के दौरान बागवानी कर वक्त बिता रही हैं। उन्होंने कहा, “मुझे बागवानी पसंद है। मैं जब बच्ची थी, तब अपने दादा-दादी के साथ मिलकर बागवानी करती थी और उसी दौरान वह मुझे कहानियां सुनाते थे और पूरा परिवार एक साथ नाश्ता करता था। बागवानी से जुड़ी मेरी कई अच्छी यादें हैं। जब से मैंने अभिनय में कदम रखा, मुझे इसके लिए वक्त नहीं मिला।”
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि अब मेरे पास बहुत वक्त है, तो मैंने इसे फिर से शुरू करने के बारे में सोचा। मेरे घर में विभिन्न प्रकार के पौधे हैं और मेरे कुछ दोस्तों ने इसे नर्सरी कहना शुरू कर दिया है, जो मुझे काफी अच्छा लगता है।”
पायल ने ज्यादातर दक्षिण भारतीय भाषाई फिल्म जैसे तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें आखिरी बार 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में देखा गया था। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल भी थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे