नई दिल्ली:लॉकडाउन दौरान की फीस माफ हो और जब तक स्कूल नहीं खुलते पचास परसेंट छूट मिले – परमजीत सिंह पम्मास्कूल फीस को लेकर आए दिन स्कूल प्रबंधक लगातार पैरंट्स के आगे दबाव बना रहा है फीस भरने के लिए इसको लेकर पैरंट्स बड़ी दिक्कत में है और उनको समझ नहीं आ रहा है स्कूल फीस कैसे भरें एक तरफ तो लॉकडाउन के बाद कामकाज भी नहीं है और दूसरी ओर घर के खर्चे तक चलाने पड़े मुश्किल हो रहे हैं इसको लेकर नेशनल अकाली दल महिला विंग एक आंदोलन चलाएगी और पेरेंट्स की आवाज वा दिक्कत सरकार तक पहुंच चाहेंगी इसकी घोषणा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने की इस अवसर पर दल की राष्ट्रीय महासचिव व महिला विंग की प्रभारी बिंदिया मल्होत्रा,महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा, सचिव गुरसिमरन कौर उपस्थित थे व स्कूल प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि लगातार स्कूल की ओर से बच्चों व उनके परिवार को फीस के लिए जमा कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है और सरकार मुख दर्शक बनकर सब को चुपचाप देख रही है क्योंकि यह सब स्कूल बड़े-बड़े लोगों के हैं सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई ना करके आम लोगों के ऊपर फीस भरने का दबाव बना रही है जिसे नेशनल अकाली दल कभी बर्दाश्त नहीं करेगा वह स्कूलों और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि लॉकडाउन के समय की 3 महीने की फीस स्कूल प्रबंधक माफ करें और आगे जब तक स्कूल नहीं खुलते, ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं तब तक पचास परसेंट फीस छूट दे कड़े शब्दों में बोलते हुए परमजीत सिंह पम्मा वा बिंदिया मल्होत्रा ने कहा एक छोटी सी ब्रांच खोलने वाले स्कूल प्रबंधक कहीं अपनी ब्रांच बना चुके हैं इन बच्चों के पैसों से मगर इस मुश्किल की घड़ी में यह बच्चों के परिवार के साथ नहीं खड़े हो नहीं हो रहे क्या यही शिक्षा बच्चों को देते हैं कि जिस प्रकार मुश्किल आए तो अपना स्वार्थ देखें दूसरे की मुश्किल को ना देखें।
इस अवसर पर भावना धवन वा रश्मीत कौर बिंद्रा ने कहा स्कूल प्रबंधक टीचरों को तनख्वाह देने का बहाना बनाकर फीस मांग रहा है हम पूछना चाहते हैं क्या फैक्ट्री वाले दुकानदार,बैंक्वेट, होटल वाले सहित अनेक लोग स्टाफ को अपने पास से तनखा दे रहे हैं क्या स्कूल प्रबंधक के पास इतना फंड होने के बावजूद अपने पास से क्या टीचरों को तनखा नहीं दे सकता
और भी हैं
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली