नई दिल्ली: संसद के निचले सदन लोकसभा में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार को सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही सुबह शुरू होने के कुछ ही मिनटों में विभिन्न दलों के सांसद लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए और बैंकिंग अनियमितता सहित विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस सांसद पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को भारत लाने की मांग करते हुए नारेबाजी करते देखे गए।
लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल का संचालन करना चाहा लेकिन हंगामे के बीच यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल