अमृतसर: ‘वडाली ब्रदर्स’ के दो प्रसिद्ध सूफी गायकों में से एक प्यारेलाल वडाली का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।
परिवार से जुड़े सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि गायक उस्ताद पूरण चंद वडाली के छोटे भाई उस्ताद प्यारेलाल वडाली का कार्डियक अरेस्ट से निजी अस्पताल में निधन हो गया।
वडाली ब्रदर्स ने भारत और अन्य देशों में कई शोज किए हैं। उनके मशहूर गीतों में ‘तू माने या ना माने दिलदारा, आसां ते तेनू रब मान्या’ जैसे गीत शामिल हैं। उन्होंने ‘पिंजर’ जैसी फिल्मों के लिए भी गाया है।
अमृतसर के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले वडाली ब्रदर्स दुनियाभर में अपनी गायकी के लिए काफी मशहूर हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’