नई दिल्ली | भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक लड़ाकू विमान शुक्रवार को पंजाब के नवांशहर जिले के रुरकी कलां गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आईएएफ ने एक बयान में कहा, “8 मई को सुबह 10:45 बजे, जालंधर के वायुसेना अड्डे के पास से एक प्रशिक्षण मिशन पर गया एक विमान मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”
विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट का विमान पर से नियंत्रण हट गया, लेकिन वह विमान से सुरक्षित रूप से निकलने में सफल रहा। पायलट को एक हेलीकॉप्टर के जरिए बचाया गया है।
बयान में कहा गया, “दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”
यह घटना किसी वस्तु के घर्षण से नहीं हुई।
गुरुवार को आईएएफ के एक हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे सिक्किम के मुकुतांग से 10 समुद्री मील दूर एक मैदान में फोर्स लैंडिंग करनी पड़ी थी। वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर चाटें से सिक्किम के मुकुतांग तक एक नियमित एयर मेंटेनेंस उड़ान पर था।
वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हेलीकॉप्टर सुबह 6:45 बजे उड़ा और खराब मौसम के कारण उसे निर्धारित हेलीपैड से 10 एनएम पहले ही उतरना पड़ा।”
वायुसेना ने एक बयान में कहा, “भारतीय वायुसेना के चार क्रू मेंबर और भारतीय सेना के दो जवान सुरक्षित हैं। एक व्यक्ति को चोट लगी है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’