प्रेमबाबू शर्मा,
उपभोक्ता इलेक्ट्रिाॅनिक्स एंव होम एम्पलायंसेज क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विडियोकाॅन ने अक्षय उर्जा क्षेेत्र में नवाचार पर आधारित देश का पहला हाईब्रिड सोलर एयरकंडीशन पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत एक लाख उन्तालिस हजार तक है।
कंपनी के टेक्नालाॅजी एंड इनोवेशन के अक्षय धूत ने यहां इस हाईब्रिड सोलर को पेश करते हुए कहा कि बिजली की अत्याधिक खपत और के उत्सार्जन से पर्यावरण को हो रहे नुक्सान को ध्यान में रखते हुए यह नवाचारी उत्पाद विकसित किया गया है।
कंपनी ने घरों और संस्थानों के लिए सोलर एयरकंडीशन के दो माॅडल पेश किये है। उन्होंने कहा कि विडियोेकाॅन का लक्ष्य वित वर्ष 2017 के अंत तक भारत के एसी बाजार में 13 प्रतिशत की हिस्सेदारी चाहता हैं जो कि अभी 8 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि हाईब्रिड सोलर एसी बिजली से चलने वाले पारपंरिक एसी से कुछ अलग है। ये सौर उर्जा का इस्तेमाल करता है,लेकिन आवश्कता पड़ने पर स्वचालित रूप से विद्युत आपूर्ति की और शिफ्ट हो जाता है।
कंपनी के एसी डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव बक्शी ने कहा कि देश में एसी का बाजार काफी तेजी से बढ रहा है जो की तकनीक आधार भूत संरचना के विकास एंव उपभोक्ताओं द्वारा किये जाने वाले खर्च से संचलित है।
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
एनटीपीसी और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कारोबार के लिए बनाएंगी ज्वाइंट वेंचर
आंध्र प्रदेश में निवेश के लिए यह सबसे अच्छा समय है : चंद्रबाबू नायडू