नई दिल्ली | स्कूली बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए सरकार ने 12 चैनल शुरू करने का फैसला किया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को बच्चों की शिक्षा के लिए ‘वन क्लास वन चैनल’ योजना के तहत 12 नये चैनल शुरू करने का एलान किया।
उन्होंने कहा कि स्वयंप्रभाव डीटीएच के माध्यम से बच्चों को पहले से ही शिक्षा दी जा रही है और इसके तहत 12 नए चैनल लाए जाएंगे और इसका फायदा गांवों तक के बच्चे उठा पाएंगे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री ई-विद्या कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा। शिक्षा के लिए नया मंच दीक्षा का एलान करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि हर कक्षा के लिए टीवी चैनल होगा और रेडिया व कम्युनिटी रेडियो का इस्तेमाल किया जाएगा।
वित्तमंत्री ने देश के 100 शीर्ष स्तर के विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन पाठयक्रम आरंभ करने की मंजूरी देने की भी घोषणा की।
वित्तमंत्री यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान आत्मनिर्भर भारत के तहत लाए गए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की पांचवीं और आखिरी कड़ी के उपायों का ब्योरा दे रही थीं।
कोरोना महामारी से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में की जाएगी शराबबंदी : मोहन यादव
मोहन यादव कैबिनेट की शुक्रवार को महेश्वर में बैठक
कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी में रतन टाटा को दी जाएगी श्रद्धांजलि