बेंगलुरू| कयासों पर विराम लगाते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में 3 नवंबर को दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो जाने के बाद, वह मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। येदियुरप्पा ने यहां पत्रकारों से कहा, “मंत्रिमंडल विस्तार बेंगुलुरू के आर.आर नगर और तुमकुरू के सिरा विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव और 10 नवंबर को इसके नतीजे आने के बाद किए जाएंगे।”
मुख्यमंत्री 10 नवंबर को नई दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं, ताकि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में वह पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर सकें।
येदियुरप्पा ने कहा, “मैं पार्टी हाईकमान, नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय नेताओं से परामर्श के बाद विधायकों को मंत्री बनाए जाने की सूची को अंतिम रूप दूंगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा