मुंबई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि हिंदी फिल्म उद्योग में उन्होंने अपने करियर के 24 साल पूरे कर लिए हैं।
शिल्पा ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, “वाह, विश्वास नहीं होता कि ‘बाजीगर’ और मेरे करियर को 24 साल हो गए। अच्छी बात है कि मैं अभी भी खुद को 24 साल का महसूस करती हूं।”
शिल्पा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 1993 में ‘बाजीगर’ से की थी और उसके बाद से वह कई फिल्मों और टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं।
शिल्पा के पति व व्यापारी राज कुंद्रा ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दी।
राज ने लिखा, “प्यारी शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में 24 साल पूरे होने पर बधाई। क्या आपने एक साल की उम्र में शुरुआत की थी? अभी भी आप बेहद शानदार दिखाई देती हैं।”
अब्बास-मस्तान निर्देशित फिल्म बाजीगर में काजोल भी थीं।
शिल्पा छोटे पर्दे पर अपने पहले लाइव गेम शो ‘आंटी बोली लगाओ बोली : सबसे कम सबसे अनोखी’ की निर्माता हैं।
–अईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया