नई दिल्ली | विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को उप्र के हाथरस में एक दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की है। गंभीर रूप से घायल पीड़िता ने दिल्ली के एक अस्पताल में तड़के दम तोड़ दिया। अपराध को झकझोरने वाला करार देते हुए विहिप ने कहा, “यह मानवता के लिए एक धब्बा है और हम सभी के लिए शर्मनाक है। हम दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं।”
विहिप ने 19 वर्षीय पीड़िता के परिवार को मुआवजा और सुरक्षा देने की भी मांग की है। इसमें कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भविष्य में इस तरह के अपराध न हों।
–आईएएनएस
और भी हैं
अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया : अरविंद केजरीवाल
गणतंत्र दिवस परेड में होगा ‘लखपति दीदी’ झांकी का भव्य प्रदर्शन, महिला सशक्तिकरण का दिया जाएगा संदेश
पराक्रम दिवस: संविधान सदन में पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत की, 2047 लक्ष्य के सहित पूछे कई सवाल