गोरखपुर( उ.प्र.) : वे टू यूनिवर्सिटी की ओर से सम्मान समारोह एवं एसोसिएट मीट का आयोजन गोरखपुर, उ.प्र. में किया गया। जिसमें ‘‘नव भारत के निर्माण में नयी शिक्षा नीति की भूमिका’’ पर विचार-विमर्श के लिए सबको आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री विजय प्रताप सिंह, सी.ई.ओ., वे टू यूनिवर्सिटी के द्वारा किया गया। एसोसिएट मीट में मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ0 श्रीमती प्रियंका जी, श्री विकास सिंह जी, डाॅ0 संदीप शर्मा जी एवं श्री विजय प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे। सबसे पहले हिन्दु संस्कृति के अनुसार दीपक का प्रज्जवलन अतिथियों द्वारा किया गया जिससे कार्यक्रम की शुरुआत की जा सके। श्री विजय प्रताप सिंह जी ने आये हुए मुख्य अथितियों का स्वागत किया एवं डाॅ0 प्रियंका जी को आमंत्रित किया दो शब्द बोलने के लिए। प्रियंका जी ने नयी शिक्षा नीति की बहुत प्रशंसा की और उसके बारे में सबको अवगत कराया।
विजय प्रताप सिंह जी ने सभी आए हुए अतिथि काॅलेजों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया, नेक ग्रेड के विषय में अवगत कराया एवं उनका सम्मान किया। आये हुए काॅलेजों में डाॅ0 अजय कुमार मिश्रा, सिक्किम स्किल यूनिविर्सिटी सिक्किम, श्री दीपक बहुगुना, तुला इंस्टिट्यूट, देहरादून, श्री आनन्द मिश्रा, एल.एन.सी.टी. ग्रुप आॅफ काॅलेज, मध्य प्रदेश, श्री प्रवीण झा जी, मोडी ग्रुप, राजस्थान, श्री चन्दन जी, विगनान यूनिवर्सिटी, आन्ध्र प्रदेश, श्री अमन कुमार, अमृतसर ग्रुप आॅफ काॅलेज एवं अन्य काॅलेजों ने शिरकत की। सबने अपने-अपने काॅलेज की प्रशंसा में दो-दो शब्द बोले। श्री विजय प्रताप सिंह जी ने अंत में सबके आने के लिये धन्यवाद दिया एवं सबका सम्मान मोमेन्टो देकर किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वे टू यूनिवर्सिटी की टीम अनुराग जी, मारकन्डेय जी एवं अनिल जैन जी का मुख्य योगदान रहा।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन