चेन्नई: ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) नेता वी.के.शशिकला के पति एम.नटराजन (74) का मंगलवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। ग्लेनेग्लेस ग्लोबल हेल्थ सिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नटराजन का रात 1.35 बजे निधन हो गया।
अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “उन्हें जीवित रखने का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन हमारे प्रयासों के बावजूद हम उन्हें बचा नहीं पाए।”
तमिलनाडु सरकार में पूर्व सार्वजनिक संबंधों के अधिकारी नटराजन पिछले कुछ समय से बीमार थे।
उन्हें छाती में संक्रमण की वजह से 16 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह वेंटिलेटर पक थे।
उनके पार्थिव शरीर को तंजावुर जिले में उनके पैतृक गांव लेकर जाया जाएगा।
फिलहाल, शशिकला भ्रष्टाचार के मामले में बेंगलुरु की जेल में बंद है। वह पैरोल पर बाहर आ सकती हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल