चेन्नई| तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक नवविवाहित जोड़े के लिए शादी की पहली रात काल बन गई, बुधवार रात नवविवाहित पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में पास के एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, नीतीवासन और संध्या -दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे, दोनों ने बुधवार सुबह शादी कर ली।
रात के दौरान रिश्तेदारों ने संध्या की चिल्लाने की आवाज सुन झट उसके कमरे की ओर बढ़े, कमरे में पहुंचने पर उन्होंने संध्या को खून से लथपथ देखा। उसके सर पर लोहे की राड से हमला किया गया था। उसके बाद नीतीवासन घर से भाग गया और बाद में उसे पास के एक पेड़ से लटका पाया गया।
पुलिस हत्या और आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’