बीजिंग : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 15 साल की उम्र से चीन के शानशी प्रांत के ल्यांगच्याह गांव में 7 वर्ष बहुत मुश्किल समय गुजारा, तब उन्होंने नागरिकों के लिए व्यावहारिक काम करने का दृढ़ विश्वास रखा।
हपेई प्रांत की चंगतिंग काउंटी में पार्टी सचिव बनने के बाद शी चिनफिंग ने अकसर साइकिल से गांव का दौरा किया। दफ्तर और रहने की जगह भी नहीं थी। हालांकि स्थिति कठिन थी, लेकिन नागरिकों के साथ दूरी कम हुई और मित्रता बढ़ी। काउंटी के सचिव बनने के दौरान शी चिनफिंग ने काउंटी के सभी 200 गांवों का दौरा किया।
फूच्येन प्रांत के निंगत शहर में पार्टी सचिव बनने के समय शी चिनफिंग ने श्यातांग गांव का निरीक्षण किया। वहां यातायात की स्थिति बहुत खराब थी। शी चिनफिंग और स्थानीय अधिकारी बांस की छड़ी आदि के प्रयोग से रास्ता खोलने के साथ आगे बढ़े और अंतत: पहुंचे। शी चिनफिंग निंगत के पहले पार्टी सचिव बने, जो श्यातांग गांव गए।
चच्यांग प्रांत में पार्टी सचिव बनने के दौरान शी चिनफिंग ने काम के अनुसार चच्यांग में अर्थव्यवस्था और समाज के वैज्ञानिक विकास का सही विचार पेश किया और नागरिकों की चिंता वाले सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को नागरिकों के लिए व्यावहारिक काम करना चाहिए।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
— आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा