मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 162.35 अंकों की गिरावट के साथ 34,184.04 पर और निफ्टी 61.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,492.85 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 190.76 अंकों की गिरावट के साथ 34,155.63 पर खुला और 162.35 अंकों या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 34,184.04 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,302.74 के ऊपरी और 34,076.45 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (2.26 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.78 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.35 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.35 फीसदी) और पॉवरग्रिड (0.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.02 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.92 फीसदी), सन फार्मा (1.75 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.47 फीसदी) और यस बैंक (1.47 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 38.46 अंकों की गिरावट के साथ 16,562.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 37.80 अंकों की तेजी के साथ 18,127.93 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 65.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,488.95 पर खुला और 61.45 अंकों या 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 10,492.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,535.50 के ऊपरी और 10,461.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 4 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (0.85 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.55 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.23 फीसदी) और रियल्टी (0.12 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – धातु (1.21 फीसदी), बैंकिंग (0.96 फीसदी), वित्त (0.82 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.71 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.69 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,091 शेयरों में तेजी और 1,617 में गिरावट रही, जबकि 161 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया