भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेद काफी सालों से चल रहे है। ऐसे में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही हैं। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012 में खेली गई थी, जब पाकिस्तान दो टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए भारत दौरे पर आया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2007 में भारत में खेला गया था। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बीच भारत और पाकिस्तान को मिलाकर टॉप-10 वनडे इंटरनैशनल क्रिकेटरों की एक लिस्ट चुनी है। किन-किन स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है आइए जानते है।
अख्तर ने चुने सिर्फ 4 भारतीयें खिलाड़ी
हेलो ऐप पर लाइव चैट के दौरान अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के मिलाकर टॉप-10 वनडे इंटरनैशनल क्रिकेटरों के नाम चुने। इस लिस्ट में तीन ही गेंदबाज हैं, जबकि अब्दुल रज्जाक और युवराज सिंह ऑलराउंडर के तौर पर चुने गए हैं। इस लिस्ट में अख्तर ने चार भारतीय क्रिकेटरों को चुना है, लेकिन इसमें उन्होंने विराट और रोहित दोनों को शामिल नहीं किया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का इस लिस्ट में शामिल होना लगभग तय ही था, क्योंकि उन्होंने अख्तर की जमकर धुनाई की है। इसके बाद अख्तर ने राहुल द्रविड़ और विरेंद्र सहवाग को भी इन 10 खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल किया है। युवराज सिंह इस लिस्ट में चुने गए चौथे भारतीय हैं।
टॉप-10 PAK-IND ODI क्रिकेटर
पाकिस्तान की ओर से अख्तर ने सईद अनवर, इंजमाम उल हक, अब्दुल रज्जाक, सकलैन मुश्ताक, वसीम अकरम और वकार यूनिस को चुना है। शोएब अख्तर ने चुने भारत और पाकिस्तान के टॉप-10 वनडे इंटरनैशनल क्रिकेटरः सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, इंजमाम उल हक, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, अब्दुल रज्जाक, युवराज सिंह, सकलैन मुश्ताक, वसीम अकरम, वकार यूनिस।
टीम को लेकर अख्तर का नजरियां
अख्तर ने सभी ऐसे क्रिकेटर चुने हैं, जिनके खिलाफ या साथ वो खेल चुके हैं। उन्होंने इस लिस्ट में किसी भी मौजूदा क्रिकेटर को शामिल नहीं किया है। इस लाइव चैट के दौरान अख्तर ने सौरव गांगुली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गांगुली के आने के बाद ही ऐसा लगने लगा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान शिकस्त देगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप