नई दिल्ली| दिल्ली पुलिस ने उस महिला से संपर्क किया है, जो आफताब अमीन पूनावाला से मिली थी। आफताब अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या कर उसके शरीर के कई टुकड़े करने के बाद इस महिला के साथ डेटिंग शुरू की थी। सूत्रों के मुताबिक, यह महिला पेशे से एक मनोवैज्ञानिक है, जिससे आफताब मोबाइल डेटिंग एप्लिकेशन ‘बंबल’ के जरिए मिला था, यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर वह पहली बार श्रद्धा से मिला था।
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने बंबल के अमेरिकी मुख्यालय को पत्र लिखकर आफताब की प्रोफाइल का ब्योरा मांगा था।
इस बीच, विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने शनिवार को कहा कि उन्हें मामले के सिलसिले में डीएनए जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।
इससे पहले, फोरेंसिक टीमों को छतरपुर में आफताब के किराए के फ्लैट के बाथरूम में खून के धब्बे मिले थे।
सूत्रों ने कहा, “टाइलों के बीच खून के धब्बे पाए गए थे। वह (आफताब) पहले ही कबूल कर चुका है कि उसने बाथरूम में शावर के नीचे रखने के बाद उसके शरीर को काटा था। रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।”
इससे पहले किचन में भी खून के धब्बे मिले थे।
आफताब को दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उसे अंबेडकर अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
सूत्रों के मुताबिक, आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार को होने की संभावना है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानें किस-किस दिन का है कार्यक्रम
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?
गाजा सीजफायर समझौता टिकेगा या नहीं? ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब