दुबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मौत के मामले में दुबई लोक अभियोजक ने जांच शुरू कर दी है। श्रीदेवी दुबई में अपने होटल के कमरे में बाथटब में मृत अवस्था में पाई गई थीं। दुबई पुलिस से जुड़े सूत्रों ने खलीज टाइम्स को बताया कि लोक अभियोजक श्रीदेवी की मौत की परिस्थितियों के संबंध में आगे की जांच करेगा।
दुबई मीडिया कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “दुबई पुलिस ने जोर देकर कहा है कि इस मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के लिए मामले की फाइल दुबई के लोक अभियोजक कार्यालय को भेज दी गई है।”
खलीज टाइम्स के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत की जांच रविवार सुबह शुरू कर दी गई थी और उनका पार्थिव शरीर रविवार को रात 2.30 बजे से ही दुबई के फोरेंसिक साक्ष्यों के जनरल विभाग में ही है।
दुबई पुलिस ने इस मामले में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का बयान दर्ज कर लिया है।
सूत्रों ने गल्फ न्यूज को बताया कि बोनी को पूछताछ के लिए बर दुबई पुलिस थाने में बुलाया गया। पुलिस ने उनका बयान लिया, जिसके बाद उन्हें होटल जाने दिया गया।
गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत शनिवार रात को जुमेराह एमिरेट्स टावर्स होटल में उनके कमरा नंबर 2201 के बाथटब में डूबने से हो गई थी।
फोरेंसिक रिपोर्ट में पता चला है कि जब बाथरूम में उनका पैर फिसला और वह पानी से भरे हुए बाथटब में गिरीं, उस समय उन्होंने शराब पी रखी थी और वह बेहोशी की हालत में थीं।
पुलिस ने बताया कि श्रीदेवी की मौत के संबंध में किसी भी तरह के आपराधिक षड्यंत्र का पता नहीं चला है और न ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जैसा पहले बताया जा रहा था।
दुबई के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी मृत्युप्रमाण पत्र में कहा गया है कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई।
–आईएएनएस
और भी हैं
बुलडोजर का इतिहास : निर्माण से लेकर तोड़फोड़ की मशीन बनने तक की यात्रा
वेश्यालय से भीख मांगकर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए लाई जाती है मिट्टी, जानें इसके पीछे की कहानी
हिंदी दिवस: क्या हिंदी सिर्फ बोलचाल की भाषा बची है?