श्रीनगर| श्रीनगर में मंगलवार को 24 वर्षीय एक युवती पर तेजाब से हमला किया गया। युवती के शरीर पर हुए जख्मों का ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के हवाल इलाके के वंतपोरा की उस्मानिया कॉलोनी में शाम को युवती पर तेजाब से हमला किया गया।
एक पुलिस सूत्र ने कहा, “आज शाम युवती पर उसकी व्यावसायिक इकाई के बाहर हमला किया गया। उसे तुरंत एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कंवलजीत सिंह ने कहा कि उसका चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया है।”
सिंह ने कहा, “लड़की का ऑपरेशन किया जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि उसकी आंखें खराब हुई हैं या ठीक हैं।”
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस जघन्य अपराध का संज्ञान लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव अभियान शुरू
राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण: तत्काल सुधार के निर्देश, नए ब्लॉक के निर्माण की योजना