वाशिंगटन: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 20 मार्च को व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी मेजबानी करेंगे। व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने सोमवार को जारी बयान में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका और सऊदी अरब के बीच रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने को लेकर आशान्वित हैं।”
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ट्रंप ने 27 फरवरी को बिन सलमान के साथ फोन पर बात की थी और दोनों पक्षों ने सुरक्षा व आर्थिक मोर्चे पर द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई थी।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का वाशिंगटन दौरा उनके तीन देशों की यात्रा का हिस्सा है। वह इससे पहले मिस्र और ब्रिटेन का दौरा कर चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी