मुंबई: अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ सोशल मीडिया पर एक ‘सन किस्ड’ तस्वीर शेयर की है। सनी इस समय पति के साथ अमेरिका में समय बिता रही हैं। उन्होंने अपने इंटाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।
शेयर तस्वीर में सनी पिंक कलर की प्रिंटेड टाप और डेनिएल ब्लैक कपड़े में टोपी पहने नजर आ रहे हैं।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “आज डेनियल वेबर के साथ ये बेहद खूबसूरत दिन है। ”
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अमेरिका में अपने पति डेनियल वेबर और अपने बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। हाल ही में लॉकडाउन के दौरान सनी अपने परिवार के साथ अमेरिका के लिए रवाना हो गई थीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया